मुख्य समाचार

राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य डॉक्टर आशा लाकड़ा ने केलंग में जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य डॉक्टर आशा लाकड़ा ने केलंग में जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की समीक्षा बैठक
  • राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य डॉक्टर आशा लाकड़ा ने केलंग में जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की समीक्षा बैठक –

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

राष्ट्रीय जनजाति आयोग,भारत सरकार की सदस्य डॉक्टर आशा लाकड़ा ने शनिवार को केलंग में आदिवासी जिला लाहुल स्पीति की विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की उन्होंने आदिवासी जिला के विभिन्न वर्गों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया।

उन्होंने लाहुल में राजकीय कॉलेज कुकुमसेरी में विज्ञान संकाय शुरू करने तथा उच्च माध्यमिक स्कूल उदयपुर में विज्ञान के प्रवक्ता का पद भरने के। लिए राज्य सरकार के संज्ञान में मामला लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केलंग अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद भरने के लिए सरकार को पत्राचार करेंगे। जिला मुख्यालय के अस्पताल में यह सुविधा होना अति अनिवार्य है ताकि जिले की महिलाओं को स्वास्थ सुविधाओं के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि उदयपुर बाज़ार को सड़क चौड़ीकरण के कारण उजड़ने का। नुक़सान न। उठाना पड़े इसके लिए सरकार व रक्षा मंत्रालय के स्तर पर मामले को विचार के लिए ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कारदंग पंचायत में यात्री ठहराव के लिए व्यस्था बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं तथा चंद्रभागा संगम में घाट निर्माण तथा सौन्दर्यकरण पर भी योजना तैयार करें ताकि यहां जन आस्था के अनुरूप सुविधाओं को विकसित किया जा सके।

उन्होंने पशुपालन विभाग को व्यवस्था सुनिश्चित कर सेवा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे लोगों को मनरेगा में काम करने के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा कौशल विकास में प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने का भी प्रबंध करें ताकि कौशल सम्पन्न युवा राष्ट्र विकास में योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि जून माह में आयोग राज्य सरकार के साथ बैठक करेगा तथा उससे पूर्व जनजाति बहुल जिला में भी बैठक की जाएंगी।

उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भड़ाना ने डॉक्टर आशा लाकड़ा तथा उनकी टीम का स्वागत किया तथा उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों एवं सुझावों पर पूरी तरह से अम्ल करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी खुशविंदर ठाकुर ने जिले की विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक इल्मा अफ़रोज़, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम आकांक्षा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *