-
मारकंडा को टिकट देने की न करें भूल – ज्ञाल्सन ठाकुर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनिल सहगल द्वारा मीडिया में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के आवाहन पर एक बार पुनः राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मलीकार्जुन खड़के ओर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह से आग्रह किया है कि आगामी उपचुनाव में पार्टी की टिकट किसी भी कीमत में पूर्व भाजपा के विधायक एवं मंत्री राम लाल मार्कण्डेय को पार्टी में शामिल न दिया जाए ओर न ही उन्हें टिकट दिया जाए जैसा कि मार्कण्डेय जिक्र कर चुके है।ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि केलांग में 21 मार्च को हुए जर्नल बैठक में भी सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को टिकट न दे कर पार्टी के किसी समर्पित कार्यकर्ता को यदि उपचुनाव का टिकट मिलता है तो सभी इच्छुक उम्मीदवार एकजुटता के साथ जिला लाहुल स्पीति से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत जोंक देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रवि ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में भारी रोष है। इसलिए रवि को हराने के लिए जनता का भी भरपूर समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जनता पूर्व भाजपा विधायक राम लाल मार्कण्डेय को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने के पक्ष में नही है। अतः जनता का मत भी है कि दोनों पुराने नेताओं को लाहौल स्पीति की जनता आजमा चुकी है अब किसी नए चहेरे को जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहती है।इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्यारेलाल शर्मा का भी कहना है कि पूर्व भाजपा के मंत्री कांग्रेस पार्टी में शामिल न करने का विरोध केलांग ओर उदयपुर ब्लॉक के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ कर चुके हैं और स्पीति ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मार्कण्डेय को पार्टी में शामिल करने की ख़बर को लेकर काफी नाराज है।