मुख्य समाचार

काजा में देंगे आईजीएमसी शिमला के चिकित्सक सेवा

काजा में देंगे आईजीएमसी शिमला के चिकित्सक सेवा

काजा में देंगे आईजीएमसी शिमला के चिकित्सक सेवा –

20 मई तक चलेगा शिविर –

लाहुल स्पीति, खबर आई काजा

काजा अस्पताल में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओर से एंडोस्कोपी शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस शिविर में
गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डा. राजेश, सीनियर रेजिडेंट डा. ताहिर और टेक्नीशियन अंकित विशेष तौर पर मौजूद है। शिविर में पेट के जटिल रोगों को लेकर लोगों का चेकअप किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों का मुफ्त में एंडोस्कोपी टेस्ट की भी किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन भारी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। करीब 20 से अधिक लोगों की एंडोस्कोपी की गई है जबकि 60 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई है।

 

कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डा. तेंजिन नोरबू ने बताया कि आईजीएमसी शिमला के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम इस शिविर में मौजूद है। स्पीति के लोगों के लिए बड़ी बात है कि उनके स्वास्थ्य का चेकअप यहीं पर विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। मैं स्पीति की समस्त जनता से अपील करता हूं कि इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएं। यह शिविर 20 मई तक चलेगा।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts