
-
31 दिसंबर तक पीडीएसएचपी मोबाइल एप से करें राशन कार्ड ई केवाईसी – अरविन्द शर्मा
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू, अरविन्द शर्मा ने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा/भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों पर राशन कार्ड धारकों की इ केवाईसी का अभियान मई, 2022 से आरम्भ किया गया है। इ केवाईसी का उद्देश्य राशन कार्ड डेटाबेस को आधार आधारित बनाना है ताकि राशन संबंधी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थी को ही मिले।
मई, 2022 से अब तक इ केवाईसी करवाने की तिथि में कई बार बढ़ौतरी की जा चुकी है। शिक्षा व रोजगार के कारणों से ज़िला कुल्लू से बाहर रह रहे लाभार्थियों की वहीं घर बैठे इ केवाईसी करवाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा इ केवाईसी पीडीएसएचपी मोबाइल एप डिवाइज किया गया है जिसे राशनकार्ड धारक अपने फोन पर डाउनलोड करके अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की इ केवाईसी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपनी समीपस्थ व ज़िला कुल्लू में स्थित किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर भी अपना आधार नम्बर व राशनकार्ड दिखाकर राशनकार्ड धारक द्वारा अपनी इ केवाईसी की जा सकती है। इसके अलावा राशनकार्ड धारक अपने समीपस्थ लोक मित्र केन्द्र पर जाकर भी इ केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने उन राशनकार्ड धारकों से जिन्होंने अपनी इ केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, से 31 दिसम्बर, 2024 से पहले-2 अपनी इ केवाईसी करवाने का आग्रह व अपील की ताकि विभाग को उनके राशनकार्ड ब्लॉक करने को बाध्य न होना पड़े।