मुख्य समाचार

ज़िला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ

ज़िला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव  का शुभारंभ

कुल्लू ( खबर आई )

राज्य युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न विधाओं में जिला चयन दल के आयोजन के लिए आज ज़िला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया।
उन्होंने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग प्रदेश की युवा प्रतिभा को विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम से युवाओं में छुपी प्रतिभा के लिए बेहतर मंच प्रदान करने मे अहम भूमिका निभा रहा है।इसके आयोजन से न केवल जिले की ग्रामीण क्षेत्रों मे छुपी प्रतिभा को उचित मंच मिला है बल्कि राज्य व राष्ट्र पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया उन्होंने कहा कि आज लोक गीत, हारमोनियम लाइट, शास्त्रीय संगीत विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 40 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ सूरत ठाकुर, डॉ पूजा शर्मा,डॉ ठाकुर सेन, पंडित विद्यासागर शामिल थे।

-0-

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

1 Comments

Comments are closed.