मुख्य समाचार

पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए – राहुल कुमार, उपायुक्त 

पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए – राहुल कुमार, उपायुक्त 
  • पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए – राहुल कुमार, उपायुक्त

  • केलंग में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित –

 लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कौशल विकास को बढ़ावा देने व स्किल अनुसार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की संभावनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने बैठक में कहा कि जिला लाहुल स्पीति में पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए युवाओं को होमस्टे संचालन में प्रशिक्षित किए जाने पर बल देने की नितांत आवश्यकता है लिहाजा संबंधित विभाग इस दिशा में कारगर योजना तैयार कर समिति को प्रस्तुत करें। ताकि जिला के युवाओं को स्वरोजगार से अधिक से अधिक जोड़ा जा सके।

इसके अतिरिक्त उन्होंने हिम ऊर्जा विभागको सोलर प्लांट योजना तथा स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, छरमा के उत्पादों को बढ़ाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।

बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, विभिन्न विभागीय अधिकारी व जिला समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम केलंग भी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts