
-
जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने ग्राम पंचायत नल्हाच में दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविर का किया गया आयोजन –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू तोरूल एस० रवीश ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत नल्हाच में दिव्यांगता पुनर्वास, आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 19 दिव्यांगजनों तथा 10 सामान्य नागरिकों का पंजीकरण हुआ। इस शिविर में 10 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनकी दिव्यांगता का आंकलन मैडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता को दृष्टिगत उनकी पुनर्वास आवश्यताओं का आंकलन करते हुए 3 व्यक्तियों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिह्नित किया गया तथा उन्हें सहायक उपकरण जैसे छड़ी, स्मार्ट केन आदि उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर केस तैयार किए गए।
शिवर में 5 व्यक्तियों की ऑडियोमिट्री करके उनकी सुनने की क्षमता का आंकलन किया गया तथा उन्हें फरवरी माह के पहले तथा आखरी शनिवार को मैडिकल बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया। उपरोक्त शिवर में 10 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें मैडिकल बोर्ड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करवाने की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें फरवरी माह के पहले तथा आखरी शनिवार को मैडिकल बोर्ड के समुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया ।
उपरोक्त शिविर में उपस्थित लोगों को विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इन शिवरों में स्थानीय निवासी, संबंधित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सदस्यों, आशा वर्करों व आँगनबाड़ी वर्करों ने भी भाग लिया।