
-
केलंग में जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने आज अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबधित विभाग को जिला के लंबित मामले की सुनवाई के संदर्भ में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि पीड़ित व्यक्तियों को राहत उपलब्ध हो सके। बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण के तहत विचाराधीन मामले की समीक्षा की गईं।
बैठक में बताया गया कि न्यायालय में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एक मामला न्यायालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को राहत राशी की प्रथम व द्वितीय किश्त का भुगतान कर दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि कलैण्ड़र वर्ष 2025 में अभी तक कोई मामला अन्वेषणाधीन नहीं है। उपायुक्त ने विभाग को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संदर्भ में अन्य कल्याणकारी व बहुलाभकारी योजनाओं सहित स्कूलों व पंचायतों में जागरूकता शिविरो का आयोजन करें। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी तक चालू वित वर्ष में 10 जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार, उपनिदेशक बागवानी मीनाक्षी शर्मा, जिला विकास अधिकारी पारूल कटियार, जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी राजेश मौजूद रहे।