मुख्य समाचार

उपमंडल पधर में किया गया जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

उपमंडल पधर में किया गया जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

उपमंडल पधर में किया गया जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

उपमंडल पधर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र द्रंग, मंडी के सौजन्य से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नारला में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल मे प्राकृतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताये गए भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत और बचाव योजना के प्रभावी क्रियावन्य और विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।

एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने इस पूरे पूर्वाभ्यास का संचालन किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सोमवार सुबह 10:30 बजे के लगभग कृत्रिम भूकंप आने की सूचना प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग सक्रिय हो गए। एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह और सभी प्रशासनिक और विभागीय स्तर के अधिकारी अपने-अपने दायित्व में जुट गए। एनडीआरएफ टीम के द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नारला के छात्र छात्राओं को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप से निपटने के लिए और लोगों की सहायता करने के लिए करने के तरीके बताएं। विद्यार्थियों को बताया गया कि आपदा में भारी मात्रा में जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। इस दुर्घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

एसडीएम पधर ने कहा कि इस पूर्वाभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदाओं के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से अधिक से अधिक मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आंकलन कर इन्हें और बेहतर करना है। एसडीएम पधर ने एनडीआरएफ टीम से यह भी अपील की, कि इस क्षेत्र में आगजनी की घटना बहुत होती है । वह बच्चों को अगली बार मॉक ड्रिल में इसके ऊपर भी प्रशिक्षण दें ताकि आपदा के समय जान माल की क्षति को कम कर सके।

उपस्थिति मॉक ड्रिल में उपनल पधर प्रशासन की ओर से एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, 14 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार और उपमंडल पधर के विभिन्न विभागों ने भाग लिया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts