पधर में 15 से 19 अप्रैल तक होगा जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
पधर में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होगा । वीरवार को एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल पधर के सभी विभागों ने और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान और व्यापार मंडल के प्रधान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्त विभागों का इस मेले के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और उपमंडल पधर प्रशासन को सहयोग देना था। कहा की मेले के आयोजन स्थल को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान और व्यापार मंडल के प्रधान से चर्चा की गई।
एसडीएम ने कहा कि बैठक में किसान मेला होने के कारण इसमें एग्रीकल्चर विभाग, हॉर्टिकल्चर विभाग और पशुपालन विभाग को किसान हेतु मेले के दौरान कुछ गोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए । ताकि किसानों को नई तकनीकों से अवगत करवाया जा सके।
एसडीएम पधर ने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की जाएगी । जिन के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा, और साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी और तीन सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा । हिमाचल लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान करने को कहा।
इस अवसर पर तहसीलदार पधर नीलम कुमारी,डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी , बीडियो पधर राकेश पटियाल और अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान हेमंत कुमार और व्यापार मंडल के प्रधान लाभ सिंह सहित तमाम अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे।