-
दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत- उपायुक्त कुल्लू
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपयुक्त कुल्लू तारुल एस रवीश ने आज अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस पर सांफिया फाउडेंशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार व जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, तथा जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों कल्याण के लिए कई कदम उठाए गये है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तीन दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू, डॉ एन.आर पवार ने उपायुक्त को दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे अवगत कराया। डॉ रेखा ठाकुर जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र प्रभारी ने उपायुक्त को जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र क्षेत्रीय अस्पताल, कुल्लू द्वारा दी जा रही सुविधाओं व थेरेपी सेवाओं फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश चंद, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा, मेडिकल अधिकारी डॉ.मरीचिका, आश अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश व अन्य उपस्थित थे