मुख्य समाचार

जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित – राहुल कुमार, उपायुक्त 

जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित – राहुल कुमार, उपायुक्त 
  • जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित – राहुल कुमार, उपायुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग

जिला प्रशासन लाहुल स्पीति और हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन मनाली के संयुक्त तत्वावधान में सिस्सु लेक में आयोजित की जा रही चार दिवसीय आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने किया।

उन्होंने कहा कि जिला में शीतकालीन खेलों स्केटिंग, स्की व आइस हॉकी की अपार संभावनाएं हैं और जिला प्रशासन इस ओर निरंतर प्रयास कर रहा है कि जिला के विभिन्न स्थानों पर शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में दूसरी बार आयोजित आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर में जिला व हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा के बच्चों को आइस स्केटिंग सीखने व पार्टिसिपेट करने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से घाटी के बच्चों को अपना हुनर दिखाने व निखारने व सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रशिक्षिक बच्चों को 4 दिन तक आइस स्केटिंग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि काजा उपमंडल में भी जल्दी ही आइस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग या आइस हॉकी का इवेंट जिला में आयोजित किया जाए ताकि बच्चों को एक अच्छा मंच मिल सके। उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में प्रथम दिन 70 बच्चों ने आइस स्केटिंग के गुरु सीखे गुरु सीखे। उन्होंने बताया कि 23 से 27 जनवरी 2025 तक लेह में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के 22 बच्चों ने भी आज आइस स्केटिंग का अभ्यास किया। उपायुक्त ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी का बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उपायुक्त राहुल कुमार का खतक व टोपी पहन कर स्वागत किया।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा, एसडीएम उदयपुर मनोज ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान राजीव, हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लाल, आइस स्केटिंग एसोसिएशन कल्लू की अध्यक्षा सुमन ठाकुर और ईडीएम प्रदीप कपलेश उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *