डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों की जांच, एनडीआरएफ और उपमंडल पधर के विभिन्न विभागों के साथ बैठक –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों को जांचने के लिए तहसीलदार पधर नीलम कुमारी की अध्यक्षता में एनडीआरएफ और उपमंडल पधर के विभिन्न विभागों के साथ वीरवार को पंचायत समिति भवन पधर में बैठक हुई।
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ और उपमंडल पधर के सभी विभागों के साथ 13 मार्च को भूकंप सहित किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए इसकी दक्षता की जांच के लिए जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन गवर्मेंट डिग्री कॉलेज नारला में किया जाएगा। जिसमें एक कृत्रिम भूकंप दृश्य बनाया जाएगा और विभिन्न बचाव दलों को जल्दी से जल्दी निर्धारित स्थान पर पहुंचने और इमारतों के अंदर फंसे और घायल लोगों की देखभाल कैसे की जाएगी इसके ऊपर एक मॉक ड्रिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा की सभी विभागों को एनडीआरएफ के साथ मिलकर आपदा के समय जान-माल की क्षति को कम कर सके, इसके लिए सभी विभागों को भी इस जिला स्तरीय मॉक ड्रिल में भाग लेने के लिए आग्रह किया गया।