अक्षम युवती से दुष्कर्म, स्वास्थ्य जांच में निकली 4 माह की गर्भवती –
धर्मशाला, खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। घटनाक्रम के मुताबिक जिला के गांव की अक्षम युवती से दुष्कर्म होने की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, अक्षम युवती 4 माह की गर्भवती पाई गई है। युवती के गर्भवती होने का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित युवती के परिजन टांडा मेडिकल कॉलेज में उसे स्वास्थ्य जांच के लिए ले गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22-23 वर्षीय युवती अक्सर घर के आसपास घूमती रहती थी। कुछ माह पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवती से दुष्कर्म किया। इस बारे में न तो युवती ने किसी को कुछ बताया और न ही किसी को इसकी जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि पिछले दिन युवती के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जांच के लिए ले गए।
स्वास्थ्य जांच के दौरान युवती 4 माह की गर्भवती पाई गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस युवती के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अब तक गांव के करीब 10 लोगों के मेडिकल भी करवाए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है।