-
निरमंड तथा आनी में आयोजित होगा दिव्यांगता बहुआयामी शिविर – तोरुल एस रवीश, उपायुक्त
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से दिनांक 19 सितम्बर को निरमंड तथा 20 सितंबर 2024 को आनी में दिव्यांगता बहुआयामी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों की जांच करके दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने दी उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड द्वारा केवल उन्हीं दिव्यांगजनों की जांच की जाएगी उन्होंने पहले अपना नाम पता, फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशान लोकमित्र केंद्र में दर्ज करवाए होंगे । इसलिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने से पहले उन्हें लोकमित्र केंद्र द्वारा जारी पंजीकरण पर्ची प्रस्तुत करनी होगी ।
उपरोक्त शिविरों में जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की टीम द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं उनके पुनर्वास हेतु दिव्यांगता राहत भत्ता, सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, बैसाखियाँ, छड़ियों, कान की सुनने की मशीन, स्मार्ट केन, कृत्रिम अंग इत्यादि उपलब्ध करवाने के बारे आकलन किया जाएगा। इसके अलावा छ वर्ष से कम आयु के बच्चे जिनके विकास में देरी के लक्षण आ रहे हैं उनका आकलन भी किया जाएगा तथा उनके माता-पिता को संभावित दिव्यांगता की रोकथाम बारे सुझाव दिए जाएँगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों को शिक्षा/छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए जानकारी दी जाएगी। वयस्क दिव्यांग जो स्वयं रोजगार के लिए प्रशिक्षण अथवा काम धंधा चलाने के लिए ऋण सुविधा के इच्छुक हैं उनके मामले भी मौके पर तैयार किए जाएँगे। मानसिक रूप से अविकसित व्यस्क दिव्यांगजन के संरक्षकों को कानूनी संरक्षक नियुक्त करने बारे जानकारी देते हुए उनके मामले मौके पर तैयार किए जाएंगे।
उपायुक्त कुल्लू ने आनी तथा निरमंड के दिव्यांगजनों उपरोक्त बहुआयामी दिव्यांगता शिविर में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है ।