मुख्य समाचार

मणिकर्ण में हुए हुड़दंग की जांच करेगें डीआईजी

मणिकर्ण में हुए हुड़दंग की जांच करेगें डीआईजी

मणिकर्ण में हुए हुड़दंग की जांच करेगें डीआईजी –

कुल्लू, खबर आई

जिला के मणिकर्ण में पिछले दिनों पंजाब से आए युवकों की ओर से मचाए गए हुड़दंग की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई है। इस
तीन सदस्यीय एसआईटी की अगुवाई हिमाचल पुलिस की मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब के युवकों ने बीते रविवार की रात मणिकर्ण में हुड़दंग के दौरान स्थानीय लोगों से मारपीट की और दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डाली थी। अब तक इस मामले की जांच कुल्लू पुलिस कर रही थी। लेकिन अब इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। एसआईटी के सदस्यों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान कुल्लू पुलिस मणिकर्ण में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, लोगों की ओर से मोबाइल से बनाए गए वीडियो वगैरह पहले ही अपने कब्जे में ले लिए हैं। अब पुलिस ने ये सबकुछ एसआईटी को सौंप दिया है। डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि एसआईटी ने जांच टेकओवर कर ली है। अब तक पुलिस इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर घटना की कड़ियों को आपस में जोड़ रही थी। अब एसआईटी हुड़दंग, मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। एसआईटी में हिमाचल पुलिस की मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन के अलावा कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा और थर्ड बटालियन के भगत सिंह शामिल हैं।

डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि उन्होंने हुड़दंग की अगली ही सुबह यानि सोमवार को ही मणिकर्ण जाकर घटनास्थल का जायजा ले लिया था। वह घटना के तमाम पहलुओं को देख चुके हैं। मगर अब एसआईटी की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह एक बार फिर मौके पर जाएंगे और उत्पात मचाने वालों की पहचान के लिए तमाम कड़ियों को आपस में जोड़ने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस की पूरी जांच सीसीटीवी  कैमरों की फुटेज पर फोकस है। इस फुटेज से उसे कुछ चेहरे मिल गए हैं। अब इन लोगों के स्थाई पते की जानकारी हासिल करने के प्रयास हो रहे हैं। इसके लिए साडा बैरियर पर लगे सीसीटीवी  कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है ताकि हुड़दंगियों के
मोटरसाइकिल वगैरह के नंबर मिल सकें।

यही नहीं, मणिकर्ण और आसपास के तमाम इलाके के होटल, होम स्टे,धर्मशालाओं वगैरह का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है ताकि हुड़दंगियों की शिनाख्त की जा सके। पुलिस पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है ताकि अगर पंजाब के युवा तेल भरवाने के लिए वहां रुके हों तो उनकी पहचान हो सके।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts