-
पुलिस के हत्थे चढ़ा डीज़ल चोर
ऊना, खबर आई हरोली
जिला के हरोली थाना क्षेत्र में लखविन्दर स्टोन क्रैशर के टिप्परों से डीजल चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को लखविन्दर स्टोन क्रैशर परिसर में खड़े टिप्परों से डीजल चोरी करते समय एक युवक को क्रैशर प्रबंधकों द्वारा पकड़ा। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय गुलजार पुत्र अनायत अली निवासी गांव बोलबाल तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है। वहीं, इस मामले में लखविन्द्र स्टोन क्रैशर प्रबंधन की शिकायत पर गुलजार के खिलाफ थाना हरोली में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी गुलजार को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। कि क्रैशर की गाड़ियों से डीजल चोरी करने में अन्य किन व्यक्तियों की संल्प्तिता है।