समय पर समस्याओं का निदान करें अधिकारी – सुंदर सिंह ठाकुर
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल सरकार के संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज एक दिवसीय कुल्लू दौरे के दौरान परिधि गृह कुल्लू में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आम जनों की शिकायतों व समस्याओं का समय पर निदान कर सुनिश्चित बनायें ताकि लोगों को बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों ने मुख्य संसदीय सचिव से अपनी मांगों को लेकर भेंट की तथा उन्हें ज्ञापन भी सोंपे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।