जनसमस्याओं को लेकर विकास खंड द्रंग पंचायत समिति की बैठक

जनसमस्याओं को लेकर विकास खंड द्रंग पंचायत समिति की बैठक

मंडी खबर आई (संवाददाता पधर)

जनसमस्याओं को लेकर विकास खंड द्रंग पंचायत समिति की बैठक –

  विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के विकास खंड द्रंग पंचायत समिति की बैठक में जनसमस्याओं के साथ-साथ विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर ने की। जिसमें खंड विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति राकेश पटियाल, पंचायत निरीक्षक संजय कुमार और एसईबीपीओ पंकज ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
कुछ विभागों के अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर सदन फिर गर्माया। मामले को लेकर समिति सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया। जिस पर बैठक शुरू होने बाद कुछ अधिकारियों को दूरभाष पर संपर्क साध बैठक में बुलाया गया।
जल शक्ति विभाग उपमंडल पधर और जोगेंद्रनगर से विभाग द्वारा सुपरवाइजर बैठक में भेजे गए थे। इस पर संज्ञान लेते हुए भविष्य में सहायक अभियंता को बैठक में शामिल होने बारे प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं पूर्व में पारित प्रस्ताव में उठाए गए मसलों का कोई समाधान न होने पर प्रस्ताव यथावत रखे गए। जिनकी आगामी बैठक में फिर चर्चा होगी।
पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने बरसात में फिर बाढ़ आने से उरला पंचायत के कोटरोपी स्थित पंदलाही गांव में बहे फुटब्रिज का पुनर्निर्माण करने की मांग उठाई। साथ ही कोटरोपी स्थित बाईंनाला में हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सिंचाई कुहल का शीघ्र निर्माण करने की भी मांग रखी। वैकल्पिक मार्ग पड़ीगलू-सास्ती-देवधार को पक्का करने और चुक्कू पंचायत के भेलखट गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का भी मामला उठाया।
पंचायत समिति सदस्य लेख राम ठाकुर ने कहा कि उपमंडल में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है। जिस वजह से जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मसौली वार्ड समिति सदस्य सुनील कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल से जलपेहड़ तक पेयजल पाइप लाइन के खुला होने की वजह से कोई अनहोनी होने का मामला फिर सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि जल शक्ति महकमे को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। इस बार शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो समिति सदस्य विभागीय कार्यालय का घेराव करेंगे।
डलाह वार्ड समिति सदस्य कविता चौहान ने सिविल असप्ताल पधर के सेप्टिक टैंक की लिकेज समस्या का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि बजट प्रावधान होने के बावजूद लोक निर्माण महकमा सेप्टिक टैंक का मरम्मत कार्य नहीं कर रहा है।
कुफरी वार्ड सदस्य कश्मीर सिंह और बड़ीधार वार्ड सदस्य घनश्याम ठाकुर ने इलाका दुंधा में सड़कों की मुरम्मत के साथ साथ अन्य जनसमस्याओं को सदन में रखा। बरोट वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई।
गुम्मा वार्ड सदस्य भुवनेश्वर कुमार ने मनरेगा के तहत सड़कों को शीघ्र पक्का करने का मामला रखा।
जिला परिषद सदस्य शारदा ठाकुर ने बैठक में हिस्सा लेते हुए बथेरी-खलबूट-टनवाग में बिजली की लो वोल्टेज समस्या का मामला उठाते हुए बड़ी क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग उठाई।
इस दौरान ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न, बीईईओ प्रीति पाल वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा कपूर, सहायक अभियंता लोनिवि पधर नायक, सहायक अभियंता विद्युत संत राम, एचडीईओ कविता शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और तकनीकी स्टाफ भी मौजूद रहा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts