पीपली में हुआ देव टूहकू पाल देव कमेटी का गठन
ललित ठाकुर,खबर आई पधर
ग्राम पंचायत पाली के मुहाल पीपली में विराजमान देव टूहकू पाल देव कमेटी का गठन बालक राम की अध्यक्षता में किया गया । जिसमे प्रधान पद की कमान राजेन्द्र बैहल को सौंपी गई । आगे की कार्यकारिणी का गठन करते हुए सचिव कमलेश कुमार , कोषाध्यक्ष पवन कुमार , मुख्यस्लाहकार सुरेंद्र कुमार और हेम सिंह को चुना गया । वही सदस्य पद की कमान नरोत्तम ,, कृपाल , विनोद कुमार , ओम प्रकाश राजेन्द्र कुमार को चुना गया । वही बालक राम को देव कमेटी का अध्यक्ष चुना गया । वही प्रधान राजेन्द्र बैहल ने बताया कि देव कमेटी का अभी और विस्तार किया जाएगा ।