मुख्य समाचार

देव पब्लिक स्कूल उरला में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह

देव पब्लिक स्कूल उरला में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह
  • देव पब्लिक स्कूल उरला में धूमधाम से मनाया सालाना समारोह –

  •  द्रंग कॉंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल ने नवाजे छात्र –

मंडी, खबर आई पधर

देव पब्लिक स्कूल उरला में शुक्रवार को रितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता द्रंग कॉंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल ने दीप प्रव्जलित कर की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के मेधावियों पुरस्कार देकर समानित भी किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और डीजे की धुन पर थिरकने का खासा लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि आज शिक्षण संस्थान समाज का आईना होते है। जहां अध्यापक वर्ग रात दिन मेहनत कर इन विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिये कड़ी मेहनत करते है।

उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत उरला का एक मात्र निजी स्कूल है और ये स्कूल लगातार पिछले 20 वर्षों से यंहा पर कार्यरत है। कहा कि भले ही ये स्कूल मिडिल कक्षाओं के लिये है और पर जो मेहनत यहां के अध्यापक करते है उन्हें हमने स्वयं देखा है। और आज इसी स्कूल के बच्चे पढ़कर आगे के स्कूलों में इस स्कूल का नाम रोशन कर रहें है। पहली से आठवी कक्षा तक की नींव अगर पक्की हो जाए तो आगे कठनाइयों का सामना नही करना पड़ता है ये ही इस स्कूल में पाया गया है।

उन्न्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सच्ची लग्न से मेहनत करने का भी छात्रों से आह्वान भी किया। इससे पहले स्कूल की मुख्याध्यापिका अंबिका शर्मा ने मुख्यतिथि द्रंग कॉंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल को स्मृति चिन्ह, शॉल, टोपी देकर भी सम्मानित किया तथा उनके साथ आए हुए गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया। मुख्याध्यापिका अंबिका शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मुख्यतिथि भूप सिंह धरवाल ने अपनी ओर से 2100 सौ रुपए नगद राशि भी स्कूल के मुख्यध्यपिका को बतौर प्रोत्साहन भेंट की। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति पद्धर के प्रसिद्ध देव ब्रह्मा सुत्रधारी जी अपने देवलुओं संग पधार कर सबको दर्शन व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन नवीन निश्चल शर्मा द्वारा हर वर्ष की तरह स्कूल में सभी को मंडयाली धाम का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर नोखू राम शर्मा, चेत राम धारवाल, स्कूल की एस एमसी अध्यक्ष सपना ठाकुर, लक्ष्मण पालसरा, टेक चंद ,इंद्र सिंह, सुनील कुमार व स्कूल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

इन छात्र- छत्राओं को किया गया सम्मानित

देव पब्लिक स्कूल उरला में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह में आठवीं कक्षा के आदित्या और शिवम शर्मा को, सातवीं कक्षा के कनिका धरवाल, कीर्ति, गिरेश कुमार, हँस राज को सम्मानित किया गया। वही समर, आकांक्षा, पुनीत, अनन्या, आयुष, पारस, दिव्या, काव्य, दक्ष, अनिकेत, शिवांश, स्मृति, हिमानी, आदित्या, अनवी, काव्या, यशवर्धन, सुनिधि, नव्या, आरुषि, वरुण, साक्षी, प्रांजल, दक्ष ठाकुर, सेजल, आयुष, रिषभ, हिनया, दक्षिका, स्मृति, अनमोल शर्मा, प्रेरणा, अथर्व शर्मा, प्रेरिता, हिना, श्रेया धरवाल और अनाया को सम्मानित किया गया।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts