
-
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद कंगना रनौत मिला लाहुल स्पीति भाजपा का प्रतिनिधिमंडल – रिंगजिन हायरापा
-
केंद्रीय बजट के तहत बन रही सड़कों एवं शिंकुला टनल पर की विस्तृत चर्चा –
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहौल भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय बजट के तहत लाहौल स्पीति में बन रही विभिन्न सड़कों को शिंकुला टनल के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। लाहुल स्पीति भाजपा अध्यक्ष रिगजिन सेंफल हायरप्पा ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर लाहुल-स्पीति में बन रहे विभिन्न सड़कों व शिंकुला टनल को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें लियो वाईपास को लोक निर्माण विभाग से सीमा सड़क संगठन को हस्तांतरित करने, कुंजम पास में टनल निर्माण, संसारी किलाड़ थिरोट तांदी (एसकेटीटी) रोड़ में उचित मुआवजा राशि बढ़ाने, कोकसर छतडू वाईपास रोड़ के निर्माण एवं मणिमहेश प्रवेश द्वार रापे कुगती पास और हड़सर संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर नितिन गडकरी द्वारा सभी कार्यों को पूरा करने में अपनी सहमति जताते हुए शीघ्र ही इन सभी कार्यों को शुरू करने का आश्वासन दिया।