मुख्य समाचार

उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  लिया भाग – 

उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  लिया भाग – 
  • उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  लिया भाग –

कुल्लू, खबर आई

उपायुक्त से पुरस्कार ग्रहण कर छात्र छात्राएं प्रोत्साहित प्रेरित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में हमें निरंतर अभ्यास व अध्ययन के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

उपायुक्त ने मेधावियों को पुरस्कार वितरण भी किया तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढ़ने के लिए तथा परीक्षाओं की तैयारी के सूत्र बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी समय-समय पर भाग लेते रहना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जीवन में सही समय पर अपना लक्ष्य तय करना नितांत ही आवश्यक है तथा इस लक्ष्य के अनुसार अपनी पढ़ाई तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिश्रम सुनियोजित तरीके से करते रहना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा की अपने करियर को लेकर सजग होकर आगे बढ़ना तथा जिस भी कार्य में रुचि हो उस क्षेत्र में कैरियर निर्माण के लिए प्रयास करना जरूरी है।

उपायुक्त ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर यहां शिक्षण व करिकुलर गतिविधियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने महाविद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता का भी संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शेफाली ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा छात्र एवं छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts