मुख्य समाचार

उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल सरवरी के 10 दिव्यांग बच्चों को लैपटॉप बांटे

उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल सरवरी के 10 दिव्यांग बच्चों को लैपटॉप बांटे
  • उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल सरवरी के 10 दिव्यांग बच्चों को लैपटॉप बांटे –

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

सोमवार को उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने चंद्र आभा मैमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड सरवरी कुल्लू में दस दिव्यांग बच्चों वंशिका, अपूर्व, कनिका, मानवी, पृथ्वी, अंकित, विकास, सार्थक, वरुण और रोहित को लैपटॉप और अन्य बच्चों को चॉकलेट वितरित की। यह लैपटाप वेनटेक,एनेबल इंडिया और सेनरजी संस्था की तरफ से संस्था के 25 वर्ष अपने क्षेत्र में काम करते पूरे हुए हैं के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के सांझा सहयोग से वितरित किए गए। उपायुक्त ने कहा कि यह लैपटॉप बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की और बच्चों से उनकी रुचि-अभिरुचि, भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इन सब के बारे में जाना।उन्होंने स्कूल के स्टाफ से बातचीत की और स्कूल में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना इसके साथ ही उन्होंने लड़के-लड़कियों के हॉस्टल, कंप्यूटर लैब और मैश एरिया का भी निरीक्षण किया। नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था की सचिव शालिनी वत्स ने बताया कि स्कूल में बच्चों की स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनकी सामाजिक, शारीरिक, व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वेंटेक संस्था जो की विजुअली इंपेयर्ड लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार करती है और नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के साँझे सहयोग से यह लैपटॉप वितरित किए गए हैं। इसके लिए उन्होंने वेनटेक, एनेबल इंडिया,सेनरजी संस्थाओं के साथ ही उपायुक्त का भी धन्यवाद किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts