-
नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित आस – पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू में पुरातन एवं नवीन संस्कृति का समन्वय देखने को मिलता है जोकि बेहतर समाज के निर्माण के लिए एक शुभ संकेत है यहाँ पर युवा संसद कार्यक्रम में भी वरिष्ठ जन अपनी भागीदारी के साथ युवाओं से अनुभव साझा करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार से सूचना का विस्फोट बढ़ा है, जिसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं, इसे हमारी एकाग्रता में कमी आ रही है इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि युवावस्था की उम्र में जीवन को अधिकाधिक समझने की आवश्यकता रहती है इसलिए हमें किसी भी पहलू के सभी पहलुओं को परखना चाहिए युवाओं को डिजिटल माध्यम के साथ साथ प्रतिदिन पुस्तक पाठन की आदत भी विकसित करनी चाहिए तथा आज हमें सूचनाओं के भंडार में से प्रासंगिक सूचना को ही ग्रहण करने की आदत भी विकसित करनी चाहिए उपायुक्त ने बताया कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि परिश्रम का कोई भी विकल्प नहीं, इसलिए परिश्रम से हमें बिलकुल नहीं बचना चाहिए
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने जीवन में बेहतर करियर निर्माण में पॉजिटिव सेल्फ टॉक, गोल्डन रूल ऑफ़ टेन थाउजेंड हवर्स तथा मेंटल विजुअलाइजेशन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के समन्वयक एवं उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने सभी को साथ लेकर सामाजिक सरोकारों के लिए समग्रता के साथ विकास करने के लिए युवाओं को का आह्वान किया।
उन्होंने सभी युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए कड़े परिश्रम पर महत्व दिया। युवा संसद में प्रो डा खेम ठाकुर ने ‘भारत दृष्टि 2047’ पर अपने विचार व्यक्त किए। परिष्टि ठाकुर ने ‘गौरवशाली भारत’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में ज़िला क्रीड़ा अधिकारी कविता ठाकुर, विभिन्न समाजसेवी, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए युवा, टीम सहभागिता के बीजू ठाकुर तथा अन्य सदस्य, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।