-
बर्फबारी के बीच उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित –
कुल्लू,खबर आई ब्यूरो
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू ने कुल्लू की स्वीप टीम के साथ वोट बनाने और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। आज ज़िला पर्यटन विभाग कुल्लू और जिभी वैली टूरिज़्म एसोसिएशन द्वारा आयोजित शोभला सराज कार्यक्रम के अंतर्गत जलोड़ी पास पहुंच कर आम जन मानस को प्रेरित किया। लागातार हो रही बर्फबारी के बीच ज़िलाधीश कुल्लू तोरुल एस रवीश ने उदाहरण पेश करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा, एस डी एम बंजार पंकज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। जिला कुल्लू की स्वीप टीम से प्रवक्ता श्याम लाल हांडा, प्रीतम सिंह ठाकुर बंजार स्वीप टीम से नोडल अधिकारी तेजा सिंह और रवि ठाकुर ने जलोड़ी पहुंच कर सैंकड़ो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।