मुख्य समाचार

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ, उपायुक्त तोरुल ने किया काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ, उपायुक्त तोरुल ने किया काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
  • आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ, उपायुक्त तोरुल ने किया काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण –

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने किया डिग्री कॉलेज कुल्लू के प्रस्तावित मतगणना केंद्र का निरीक्षण।
कुल्लू जिला में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ हो गई है इसी के दृष्टिगत आज उपायुक्त कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू स्थित प्रस्तावित काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  प्रस्तावित मतगणना केंद्र व स्ट्रॉन्ग रूम व मीडिया सेंटर स्थापित करने की तैयारी व सुविधाओं की जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, बंजार व आनी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के यहां की जानी प्रस्तावित है। चारो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए चार मतगणना केंद्र स्थापित किए जायेंगे। जिनमे बंजार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना धरातल मंजिल के आर्ट्स ब्लॉक में तथा स्ट्रांग रूम इसी मंजिल स्थित टेबल टेनिस रूम में, आनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय की प्रथम मंजिल में व स्ट्रांग रूम भी इसी मंजिल में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती दूसरी मंजिल में तथा इसी मंजिल में स्ट्रांग रूम स्थापित करना प्रस्तावित है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती तीसरी मंजिल स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में करनी प्रस्तवित है और स्ट्रांग रूम दूसरी मंजिल में बनाया जाना प्रस्तवित है।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने तहसीलदार निर्वाचन को स्ट्रॉन्ग रूम सहित मतगणना से समन्धित अन्य सभी ब्यबस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी व अन्य अन्य उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts