
-
लाहुल की चंद्रा वैली में गोंधला ग्राम पंचायत के केवांग गांव से स्नो फेस्टिवल का विधिवत रूप से किया गया आगाज –उपायुक्त राहुल कुमार ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत –
-
कहा,… जिला की वैभवशाली संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाज धार्मिक मेलों व त्योहारों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं –
-
सतत पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है प्रदेश सरकार –
लाहुल स्पीति, खबर आई
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल का चंद्रा वैली में गोंधला ग्राम पंचायत के केवांग गांव से विधि विधिवत रूप से आगाज किया गया। स्नो फेस्टिवल का इस वर्ष का थीम यति उत्सव के नाम से रखा गया है। जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि जिला लाहुल स्पीति की वैभवशाली संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाज धार्मिक मेलों व त्योहारों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। ज़िला को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर उजागर करने के लिए तथा सतत पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा की जिला की संस्कृति एवं कला को संजोकर आगामी पीढ़ीयों को रूबरू करवा कर परंपरागत जीवन मूल्यों से अवगत करवाना भी स्नो फेस्टिवल के मुख्य ध्येय में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि स्नो फेस्टिवल का आयोजन कला संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन व अस्तित्व स्वाभिमान और आदिवासियत की अनूठी जीवंत परंपराएं जीवन के प्रति सचेत सतर्क और सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रही है।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला के स्थानीय उत्पादों व लजीज व्यंजनों को अलग से पहचान दिलवाने के लिए भी यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने तक स्नो फेस्टिवल का आगाज विभिन्न क्षेत्रों में करवाया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस दौरान बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी आह्वान किया। आयोजन के दौरान महिला मंडलों ने स्थानीय वेशभूषा में सुसज्जित होकर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया।
स्नो फेस्टिवल के दौरान विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई और खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई। स्थानीय महिला मंडलों द्वारा लजीज व्यंजनों के व स्थानीय उत्पादों को लेकर भी स्टाल लगाए जिनका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया एसडीएम केलंग रजनीश शर्मा व विभागीय अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि का टोपी एवं खतक पहनकर गर्म जोशी से स्वागत किया।
स्थानीय प्रधान सूरज लाल ने प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक तथा जिला प्रशासन का स्नो फेस्टिवल का आगाज ग्राम पंचायत गोंधला से करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष विपिन शाशनी, जिला परिषद सदस्य दोरजे लार्जे, वन मंडल अधिकारी अनिकेत वनवे सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे ।