-
उपायुक्त लाहुल स्पीति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल व राहत सामग्री –
-
कहा, सभी जरूरतमंद लोगों को जल्द ही आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग जनों को राहत सामग्री वितरित की। केलंग मुख्यालय के समीप युरनाथ ग्राम पंचायत के स्टिंगरी गांव में आज उपायुक्त लाहुल स्पीति एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राहुल कुमार ने दिव्यांगजन को कंबल व आवश्यक राहत सामग्री वितरित कर कुशल क्षेम भी जाना और उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में उन्हें आवश्यक राहत सामग्री समय-समय पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाती रहेगी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अक्षम जरूरतमंद लोगों को भी आवश्यक राहत सामग्री समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में 11 दिव्यांग जनों को जिला कल्याण विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है जिन्हें सर्दियों के मौसम में ईंधन लकड़ी के तंदूर, कंबल व अन्य जरूरत का सामान की नितांत आवश्यकता थी इन्हें जल्द ही आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा जा रही है। लाहुल घाटी के अन्य ग्राम पंचायतों में भी जल्द ही चिन्हित दिव्यांगजनों को जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि यह लोग समाज में अपने आप को अहसाय महसूस ना कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में भीषण ठंड के चलते संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
प्रधान ग्राम पंचायत विजय आनंद व ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन का इस पुनीत कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया। लाभार्थी दिव्यांग संजीव कुमार संजू ने सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की अक्षमता के कारण शौचालय जाने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है। लिहाजा शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
उपायुक्त राहुल कुमार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खंड विकास अधिकारी लाहुल को निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में जल्द ही उन्हें शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ताकि इस भीषण सर्दी में असुविधा न हो।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी राजेश, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर सिंह व पंचायत प्रधान विजय आनंद तथा पंचायत सचिव भी मौजूद रहे।