
-
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बैठक कर भारी बारिश के बाद आज हो रहे बहाली कार्य की समीक्षा की –
कुल्लू, खबर आई
उन्होंने कहा कि मणिकर्ण सड़क को कल तक भारी वाहनों के लिए बहाल करने का कार्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि मणिकर्ण घाटी में आज ही बहाली की कोशिश चल रही है जिसे देर शाम तक बहाल किया जाएगा। जलशक्ति का कसोल में पाइपें टूटी हैं जिसकी बहाली आज हो जायेगी तथा भुंतर में बिजली बहाल की गई है, दियार क्षेत्र में 7- डीटीआर बन्द हैं। छरोड नाला में बिजली बहाली कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि भुंतर में एसटीपी को खोखन नाला के पानी से नुकसान हुआ है उसे बहाल किया जा रहा है। शास्त्रीनगर, शिल्हिहार- राजगिरी में सड़कों को काफ़ी नुकसान हुआ है। पहानाला सड़क आज बहाल हो गई है तथा इससे जुड़े अन्य, रज्जू मार्गों को दो दिन में बहाल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी नालों में अतिक्रमण के कारण नुकसान हो रहा है जिसको भविष्य में देखने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर रस्ते बंद हुए हैं जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। घरों का नुकसान तीन जगह हुआ है। शहर में सभी गिरे हुए पेड़ों को हटा दिया गया है। कुल्लू शहर की पेयजल आपूर्ति फ़िलहाल पीज की जल भंडारण परियोजना से की जा रही है। खलाडा के भंडारण टैंकों से भी शहर के निचले क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही है।
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे मॉनीटरी नुकसान का भी आकलन करें। यदि पुनः बारिश होती है तो राहत के लिए तिरपाल आदि व्यवस्था तैयार रखें। मीटिंग में एडीसी कुल्लू, एसडीएम कुल्लू तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।