-
सैंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभधारियों की ई- केवाईसी करवाने के लिए गठित की कमेटी – तिथि जारी
कुल्लू, खबर आई सैंज
तहसीलदार सैंज ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिस लाभधारियों की ई- केवाईसी नही हुई है, को जागरूक करने व ई- केवाईसी करवाने हेतू उपायुक्त कुल्लू ने एक कमेटी जिस में संबंधित क्षेत्र का पटवारी, पंचायत प्रधान, सचिव व वार्ड सदस्यो का गठन किया है। उक्त कमेटी एक दूसरे के साथ संपर्क करके उन लाभधारियो का ई – केवाईसी करवाना सुनिश्चित करेगी।
कमेटी इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए इंचार्ज उचितमुल्य की दुकान व संचालक सी एस सी केंद्र जिन्हे उपायुक्त कुल्लू ने लाभधारियों की ई – केवाईसी करवाने में सहयोग के लिए निर्देशित किया है और इस कार्य को भी पूर्ण करेगी। अत: उपायुक्त कुल्लू ने आम जनता से इस कार्य में अपना सहयोग देने की अपील की है।
क्षेत्र में इन तिथि में होगी ई – के वाई सी