उपायुक्त ने किया कुल्लू में 5 जी सेवाओं का शुभारंभ –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां कुल्लू में जियो की 5 जी सेवाओं का किया शुभारंभ। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुल्लू जिला में 5 जी सेवाऐं आरंभ होने से न केवल उपभोक्ताओं व यहां आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध होगा बल्कि और बेहतरीन नेटवर्क सेवाएं भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से आरंभ होने से एआई सेवाओं व आईओट्टी डिवाइस सम्बंधित सेवाएं लाभान्वित होगी जिनके लिए 5G एक महत्वपूर्ण घटक है।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के आरम्भ होने से आम आदमी सहित, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, ईं गवर्नेन्स, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आई टी व अन्य अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे उद्यमियों को भी लाभ मिलेगा। इससे न केवल प्रदेश सहित जिले में रोजगार के संसाधन व अवसर बढेगे। बल्कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में भी इस सेवा के आरंभ होने से लाभ मिलेगा। इससे लोगों को अपनी सृजनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित प्रदर्शित करने के लिए भी एक मंच उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर कुल्लू स्थित जिओ प्रबंधन के अधिकारी व अन्य उपस्थित है।