
-
हिमाचल दिवस पर केलंग में जिला स्तरीय समारोह की विभागीय प्रदर्शनियों ने बढ़ाई शोभा, मंत्री ने किया स्टालों का अवलोकन
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलंग में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने समापन के उपरांत सभी विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, आयुष और पशुपालन विभागों ने जनसाधारण को लाभकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदर्शनियां आयोजित कीं। नेगी ने विशेष रूप से मोटे अनाज (मिलेट्स) के उत्पादन और उसके पोषणात्मक लाभों को लेकर अधिक जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए ताकि वे मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ा सकें।
बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह वन विभाग की चेक पोस्ट पर सेव सीजन पर अपना एक प्रतिनिधि बिठाना सुनिश्चित करें ताकि वह जिला से बाहर जाने वाली सेव की पेटियों की वास्तविक संख्या का पता चल सके, और यह पता लगाया जा सके कि जिला में कितना सब का उत्पादन हो रहा है।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित ऊनी उत्पादों की प्रदर्शनी, विक्रय काउंटर और पारंपरिक व्यंजनों के फूड स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे। यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा देने का माध्यम भी है।