मुख्य समाचार

बागी मंडाह सड़क को जल्द खोले विभाग, लोगों ने लगाई गुहार 

बागी मंडाह सड़क को जल्द खोले विभाग, लोगों ने लगाई गुहार 
  • बागी मंडाह सड़क को जल्द खोले विभाग, लोगों ने लगाई गुहार

  • किसानों की नगदी फसल के लिए सामान नही पहुंच रहा खेतो पर

 

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

लोक निर्माण विभाग उपमंडल कार्यालय कमांद के अधीन बागी – मंडाह सड़क पिछले कई महीनों से बन्द है लेकिन विभाग ने अभी तक इस सड़क को खोलने में कोई भी कार्यवाई नही की । लोगों का कहना है सरकार और विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सड़क तो निकाल दी लेकिन पिछले नौ महीनों से सड़क बन्द है और लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल ही पहुंचना पड़ रहा है। बता दें कि बरसात में इस सड़क का काफी नुकसान हुआ था जिस कारण सड़क आज भी वाहन योग्य नही है।

आपको बता दें कि इस सड़क के बन्द होने से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव भी दंश झेल रहे हैं –

स्थानीय लोगों में पुणे राम, शिव लाल, महेंद्र पाल, चंद्र मणि, राकेश, वाले राम, राकेश, शेर सिंह, बालक राम, जितेंद्र, कश्मीर सिंह, विद्या देवी आदि का कहना है कि नन्हनी, पराशर, बाड़ा, काउंन , शिल्ह, पलविद, मंडाह गांव को सड़क की सुविधा न मिलने से बागवान, किसान और लोग परेशान है। किसानों का कहना है कि हम लगभग तीन से चार हजार बीघा भूमि में गोभी की फसल की बिजाई करनी है जिसके लिए हमे बीज, खाद सहित अन्य चीजें खेतो में पहुंचानी है लेकिन सड़क बन्द होने से हमे परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि बागी मंडाह सड़क की जल्द से जल्द मुरम्मत करें ताकि हम हम अपनी नगदी फसलों को समय पर मंडियों तक पहुंचने में हमे परेशानी न हो।

 

सहायक अभियंता कटौला भगत राम ने बताया कि पहाड़ी बैठने से सड़क बिल्कुल नाले में तब्दील हो गयी है। बागी मंडाह सड़क की नई अलाइनमेंट तैयार की जा रही है जिसके तहत लोगों को अपनी भूमि विभाग के नाम करनी होगी वही एफसीए की परमिशन के बाद सड़क नई अलाइनमेंट से तैयार की जायेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts