
-
विमल नेगी को इंसाफ की मांग की आवाज केलंग में गूंजी, मामले की सीबीआई जांच के लिए निकाला केंडल मार्च –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
हिमाचल पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी को इंसाफ दिलाने और मामले की सीबीआई जांच के लिए केलंग में वीरवार को केंडल मार्च के द्वारा प्रदर्शन किया। केंडल मार्च में भारी संख्या में महिला और युवाओं ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने केंडल मार्च का नेतृत्व किया।
केलंग में जनजातीय संग्रहालय से पुलिस ग्राउंड तक शांति पूर्वक केंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने दिवंगत विमल नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी एक ईमानदार इंजिनियर थे। कहा कि बिमल नेगी ने अपना ईमान नहीं बेचा। वह अपना ईमान साथ लेकर भगवान के घर चले गए। रवि ठाकुर ने कहा कि दिवंगत के परिजन और पूरा हिमाचल मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार आखिर क्यों सीबीआई जांच से भाग रही है जो कई सवाल खड़े कर रही है। कहा कि सीबीआई जांच से मामले की पूरी सच्चाई जनता के समाने आएगी। केंडल मार्च के दौरान महिलाओं ने दिवंगत की आत्मा शांति के लिए बुद्धिस्ट प्रार्थना गाया। कड़ाके की ठंड के बाबजूद भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने केंडल मार्च में भाग लिया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रिगजिन हायरपा, जवाहर शर्मा, लाहुल मंडल अध्यक्ष तंजिन कटोच समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।