-
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाली पाठशालाओ में छुट्टियों की समय बदलाव की सी एंड वी अध्यापक संघ द्वारा मांग – दयाराम ठाकुर, अध्यक्ष
मंडी, खबर आई
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी की जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर और उनकी समस्त कार्यकारिणी द्वारा हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी से निवेदन किया है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी तथा निजी पाठशाला में ग्रीष्मकालीन अवकाश की समय सारणी बदलते मौसम को ध्यान में रखकर बनाई जाए तथा इस तथा इस वर्ष 15 जुलाई से 25 अगस्त तक मानसून छुट्टियां दी जाए। 22 जून से 29 जुलाई तक जो समय सारणी निर्धारित की गई है वह बच्चों के अनुरूप नहीं है। क्योंकि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक तो बरसात पूरे यौवन पर होती है इस मौसम में बच्चों के लिए पाठशाला आना खतरे से खाली नहीं होता है बरसात के दिनों में हर समय किसी अप्रिय घटना की घटना का खतरा बना रहता है। इसलिए राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी मुख्यमंत्री से और शिक्षा मंत्री से मांग करता है की इस निर्धारित समय सारणी में बदलाव किया जाए। यह मांग संयुक्त रूप जिला मंडी के राजकीय सी एंड वी पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी से और शिक्षा मंत्री जी से मांग की है।
जिला मंडी राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहा है की 22 जून से मानसून शुरू होने की संभावना होती होती है। मानसून रफ्तार जुलाई महीने से शुरू होती इसलिए जिला मंडी राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ मुख्यमंत्री जी से और शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाली पाठशाला में मानसून की छुट्टियां जुलाई से से शुरू की जाए।