रवि ठाकुर से मिला लाहुल एसएमसी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल एसएमसी अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष विशन वीर और कोशाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मड़ग्राम में लाहुल स्पीति के माननीय विधायक रवि ठाकुर जी से हाल ही में मिला। इस दौरान एसएमसी के अन्य अध्यापकों में रामनाथ, आशा, ममता, हीर देई, निर्दोष व अन्य मौजूद रहे। शिक्षकों ने इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर को समानित किया और विधायक रवि ठाकुर से सभी एसएमसी अध्यापको को नियामित करने का आग्रह किया ।
शिक्षकों ने इस दौरान विधायक रवि ठाकुर जी को मांगपत्र भी सौंपा, जिस पर बोलते हुए विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि न केवल लाहुल स्पीति में बल्कि पूरे प्रदेश मे कार्यरत लगभग सभी एसएमसी अध्यापक हमारी सरकार के पिछले कार्यालय में ही लगे है और अब हमारी सरकार जल्द से जल्द सभी एसएमसी अध्यापकों को नियामित करेगी। जिसके लिए मैं शिमला जा कर मुख्यमंत्री जी और उप मुख्यमंत्री जी और साथ में शिक्षा मंत्री जी से भी व्यक्तिगत तो पर बात करूंगा। ताकि जल्द से जल्द आप सभी के लिए नियामित नीति बनाई जा सके। लाहुल एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष संजय दत्त ने लाहुल एसएमसी अध्यापक संघ के समस्त सदस्यों की ओर से विधायक रवि ठाकुर जी का आभार वयक्त भी किया ।