-
मां – बेटे पर जानलेवा हमला, ताऊ ने अपने 7 साल के भतीजे पर किया दराट से हमला –
-
अस्पताल ले जा रही मां को भी किया लहूलुहान –
ऊना, खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के तहत पंजावर गांव में शुक्रवार को एक कलियुगी ताया ने अपने 7 वर्ष के भतीजे पर दराट से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इतना कि नहीं बल्कि बच्चे की मां जब उसे अस्पताल लेकर जा रही थी तो उस पर भी आरोपी में हमला कर लहूलुहान कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पंजावर गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही 7 वर्षीय भतीजे पर उस समय हमला किया, जब वह घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि उसकी मां उस समय घर से बाहर थी। जब वह लौटी तो उसने बच्चे को बुरी तरह से जख्मी हालत में पाया। वह तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल जाने लगी तो आरोपी ने उसी दौरान बच्चे की मां पर भी हमला कर दिया। जिससे बच्चे के साथ उसकी मां भी बुरी तरह घायल हो गई। इस दौरान बच्चे की मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम
कर रहे लोग भाग कर आए और मां बेटे को आरोपी से छुड़वा कर आनन-फानन में अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया।
जहां से बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। जबकि मां का इलाज ऊना
अस्पताल में ही चल रहा है। दराट के हमले में घायल हुए बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित पुत्र नवीन कुमार व महिला की पहचान बबीता धीमान पत्नी नवीन कुमार निवासी पर पंजावर जिला ऊना के तौर पर हुई है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और हमले में घायल महिला का बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करके
आरोपी सोहनलाल को हिरासत में ले लिया है। बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।