
-
पधर में युवक पर जानलेवा हमला, अधमरा करके बाहर फेंका, पुलिस ने दर्ज किया मामला –
-
परिजन पहुंचे थाने कहा पधर में अवैध नशे का कारोबार दिन रात फलता – फूलता जा रहा है –
मंडी, खबर आई पधर
उपमंडल मुख्यालय पधर में गत रात्रि एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पधर निवासी प्रवीण कुमार एक चिकन कॉर्नर में बैठा हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर चिकन कॉर्नर के संचालक के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने प्रवीण कुमार पर डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। उसके बाद उसको बुरी तरह पीटने के बाद अधमरी हालत में बाहर फेंक दिया गया।
घटना के दौरान स्थानीय महिलाओं ने शोर मचाया और पीड़ित युवक के परिवार को सूचना दी। परिवार के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल प्रवीण को नजदीकी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल मंडी रेफर कर दिया। परिवार व ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार सुबह पीड़ित के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पधर में बढ़ रहे नशे के कारोबार और शराब की बिक्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने एक दबंग महिला पर अवैध कच्ची शराब बेचने का आरोप लगाया और उसे पुलिस के हवाले करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पधर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इलाके में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, पुलिस थाना पधर के प्रभारी सौरभ ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चिकन कॉर्नर संचालन कुशल चंद और राहुल ने प्रवीण कुमार के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे और पधर में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अन्यथा एक बार फिर जनता को उग्र होना पड़ेगा।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।