सोनीपत (खबर आई संवाद सूत्र)
लाल कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
मानवता के रिश्ते हुए शर्मसार हरियाणा के सोनीपत में राठधना रोड़ पर नवजात शिशु का शव पड़े होने की घटना सामने आई है। नवजात को लाल कपड़े में लिपटाकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर एक विद्यार्थी वहां से गुजर रहा था तो उसने उसने देखा कि बच्चों का झुंड नवजात शिशु के इर्द-गिर्द उसे देख रहे थे। उस विद्यार्थी का ध्यान भी उस झुंड की ओर गया और उसने पाया कि एक नवजात शिशु लाल कपड़े में लिपटा मृत पड़ा है कॉलेज विद्यार्थी ने इस घटना की सूचना पर पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद नवजात के भ्रूण को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
थाना बहालगढ़ से एएसआई नरेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को देखा। आशंका जताई है कि किसी ने अपने गर्भ को छुपाने के लिए या अपनी नाजायज संतान पैदा होने के कारण नवजात शिशु को जन्म देकर कपड़े में लपेट कर यहां पर फेंक दिया। पुलिस ने विद्यार्थी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 318 के तहत केस दर्ज कर लिया है।