-
व्यास नदी में मिला लापता आरती का शव, मायका पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दिया धरना
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
पिछले महीने 26 जून से लापता चल रही कराड़सू गांव की 27 वर्षीय महिला आरती का शव आज व्यास नदी में मिला। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की सर्च टीम
द्वारा कराड़सू के पास ही व्यास नदी से आरती का शव बरामद किया गया।
जिसे पोस्टमार्टम के लिए पहले कुल्लू लाया गया। उसके बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा जा रहा है। ताकि आरती की मौत का रहस्य सामने आ सके। कि उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।
फिलहाल आरती के मायके वालों का आरोप है कि आरती की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हालांकि आरती के ससुराल के पांच लोगों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है।
वही रविवार को आरती के मायका पक्ष के लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि आरती के ससुराल वालों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।