-
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में नग्न अवस्था में पानी के कुंड में मिले युवक व युवती के शव, शक हत्या की ओर
कुल्लू (खबर आई )
कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मणिकर्ण में संदिग्ध हालत में युवक व युवती के शव नग्न अवस्था में बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी नाला में बंद पड़े एक कैंपिं साइट के गर्मपानी के कुंड में युवक-युवती के शव नग्न हालत में पाए गए हैं।
हालांकि अभी दोनों की मौत के संदर्भ में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन युवक के शरीर पर घाव को देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि संभवत दोनों की हत्या हुई है। हैरत तो इस बात की है कि दोनों के शव नग्न अवस्था में मिले हैं। युवक का शव कुंड के बाहर तथा युवती का शव कुंड के अंदर पानी में औंधे मुंह पड़ा हुआ था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शव कैंपिंग साइट के गर्म पानी के कुंड में बरामद हुए हैं। चूंकि सैलानियों का आवागमन न होने के चलते कैंपिंग साइट बंद पड़ी हुई है।
ऐसे में युवक व युवती के शव यहां पर गर्म पानी के कुंड में मिलने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मणिकर्ण व कुल्लू से पुलिस की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गई है। वहीं, इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है उसके बाद ही इस संदर्भ में सही तौर पर कहा जा सकता है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत के संदर्भ में सही जानकारी मिल सकती है युवक व युवती के शव मिलने से इलाके मेे सनसनी फैल गई है।