-
भुजुंड स्कूल के भंडारण कक्ष की मुरमत के लिए डीसी ने जारी किए 2 लाख रुपये
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
बर्फबारी के बीच सोमवार को तूफान चलने के कारण राजकीय उच्च पाठशाला भुजुंड स्कूल के भंडारण कक्ष का छत उड़ गया था। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने एसडीएम उदयपुर को हालात का जायजा लेकर एस्टीमेट भेजने को कहा है। जबकि उपायुक्त राहुल कुमार ने तत्काल क्षतिग्रस्त छत की मरमत के लिए 2 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। राहुल कुमार ने कहा कि ऐसी सर्द मौसम में पढ़ाई के दौरान बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके उन्होंने एसडीएम उदयपुर को खण्ड विकास कार्यालय के माध्यम से जल्द से जल्द नई छत लगाने के आदेश दिए हैं। सोमवार को लाहुल घाटी के दुर्गम क्षेत्र भुजुंड में तूफान चलने के कारण स्कूल भवन का छत उड़ गया था। उपायुक्त लाहुल स्पीति ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल के क्षतिग्रस्त छत की मरमत के लिए मंगलवार को 2 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।