
-
दयाराम ठाकुर फिर बने राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष
मंडी, खबर आई ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी में हुए चुनाव में दयाराम ठाकुर को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया। चुनाव की अध्यक्षता चमन लाल शर्मा ने की, जबकि सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश ठाकुर और रवि शर्मा ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। 21 शिक्षा खंडों से 180 से अधिक अध्यापकों ने मतदान किया। जिस ने अध्यक्ष दयाराम ठाकुर, महासचिव नंदलाल चौधरी, वित्त सचिव पूर्ण चंद चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान भूप सिंह, हेमराज और महिला विंग अध्यक्ष दीक्षा को चुना।
अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का संकल्प –
कहा मैं शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करूंगा और वेतन, पदोन्नति, व स्थानांतरण संबंधी मामलों को शिक्षा विभाग के समक्ष रखूंगा।
संघ के लक्ष्य –
1. शिक्षकों के लंबित वेतन व भत्तों का शीघ्र भुगतान
2. स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता
3. संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की प्रक्रिया तेज करना
4. डिजिटल शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना
वित्त सचिव पूर्ण चंद चौधरी ने कहा शिक्षकों की एकता ही संघ की ताकत है। संघ का नया नेतृत्व शिक्षकों की समस्याओं को हल करने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।