-
बेटियां पापा के लिए कंधे से कंधा मिला कर उतरी चुनाव प्रचार में –
-
कैप्टन रवीना ठाकुर ने कहा, अवश्य लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी –
संपादक, खबर आई लाहुल स्पीति
लाहुल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी अपनी जान फूंक दी है।सभी दलों के कार्यकर्ता अपने अपने उम्मीदवारों के लिए दिन रात प्रचार में लगे है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के चुनाव प्रचार में उनकी बेटियां भी किसी से कम नहीं। कुछ दिनों से कैप्टन रवीना ठाकुर अपनी मां देविना शर्मा तथा पति के संग अपने पापा रवि ठाकुर तथा लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। इसे जुनून कहे या बाप बेटी का प्यार, रवीना ठाकुर अपने नन्ही सी नवजात शिशु के साथ गांव-गांव और घर-घर जाकर अपने पापा के लिए जनता से वोट द्वारा समर्थन मांग रही है।
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर की दूसरी बेटी भुवनेश्वरी ठाकुर भी किसी से काम नहीं। वह कई दिनों से घाटी में मोर्चा संभाले हुए हैं। वे अपनी मां संग लाहुल के हर घाटी के घर – घर जाकर अपने पापा के लिए वोट की अपील कर रही है।
कैप्टन रवीना ठाकुर ने खबर आई टीम के साथ वार्ता में कहा कि वे हर चुनाव में समय निकाल कर पापा के लिए चुनाव प्रचार करती हूं, और लाहुल स्पीति की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए पुरजोर आवाज उठाती हूं। उन्होंने कहा कि पापा के लिए हर घाटी में जनसमर्थन और जनता का प्यार खूब मिल रहा है। और वह अवश्य ही विजय होंगे। उन्होंने लाहुल स्पीति की समस्त जनता से अपील की है कि वह 1 जून को भारी संख्या में मतदाता केन्द्र आकर लोकसभा की प्रत्याशी कंगना रनौत और विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में वोट देकर उन्हें सफल बनाए।