-
गुंडागर्दी वाले शासन में “बेटी अनमोल है” केवल भाषण में – रवि ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति के भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के बेटी के साथ कल रात बेवजह रात के 12 बजे तक जॉच के नाम रुके रखा। रवि ठाकुर ने कह कि कल रात मेरी बेटी रिया ठाकुर की गाड़ी को निशाना बना कर, तीन जगहों पर उसको घंटों रोक कर अपमानित किया गया। सत्ता के गुलाम प्रशासन ने तीन जगहों में कहीं पर भी महिला पुलिस उपस्थित नहीं थी। फिर भी रिया के गाड़ी को चेक किया गया, उसके सामानों को सड़क पर फेंका गया।
रवि ठाकुर ने कहा कि मेरी बेटी आधी रात में अकेली सहमी रही, लेकिन गुंडागर्दी की यह हद रही की DSP के आदेश से जलोढी पास पर घंटो मेरी बेटी को बिना किसी वजह रोक कर रखा गया। लाहुल स्पीति की बेटी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार शर्मनाक है। सिर्फ इसलिए की मैं सुक्खू के तानाशाह के विरुद्ध भाजपा का प्रत्याशी हूं।
रवि ठाकुर सुक्खू सरकार को कोसते हुए कह कि हिमाचल प्रदेश को जंगलराज की ओर धकेला जा रहा है। मुझे और मेरे परिवार के हर सदस्य को बार – बार, लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। मेरे सहयोगियों का फोन ट्रेस किया जा रहा है, क्या हिमाचल में भाजपा का कार्यकर्ता होना कोई क्राइम है?
मेरे घर को तोड़ दिया गया, मुझ पर तीन-तीन बार हमला करवाया, मेरे खिलाफ बागी-दागी का पर्चे बंटवाए सभी जगह, पर सुक्खू मेरी बातों को याद रखे, सत्ता मिलने से कोई स्वयंभू नहीं हो जाता सत्ता बदलते ही वक्त भी बदलता है।