मुख्य समाचार

दारचा – शिंकुला से 9 मजदूरों को सुरक्षित दारचा लाया गया, बर्फबारी में बचाव कार्य 7:30 घंटे से ज्यादा चला

दारचा – शिंकुला से 9 मजदूरों को सुरक्षित दारचा लाया गया, बर्फबारी में बचाव कार्य 7:30 घंटे से ज्यादा चला
  • दारचा – शिंकुला से 9 मजदूरों को सुरक्षित दारचा लाया गया, बर्फबरी में बचाव कार्य 7 :30 घंटे से ज्यादा चला –

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

  लाहुल स्पीति के लाहुल घाटी में इन दिनों भारी हिमपात हो रहा है। बर्फबारी के चलते घाटी में यातायात भी बंद हो चुका है। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि कल रात करीब 10:00 बजे पुलिस पोस्ट दारचा को सूचना मिली कि दारचा शिंकुला रोड पर बीआरओ की लोकेशन 18 किलोमीटर के पास 9 मजदूर फंसे हुए है। जिनके पास न ही कोई हीटिंग उपकरण उपलब्ध है जिनकी मदद से वे वहां पर रात काट पाए व जिस इलाके में वे फंसे है वहां पर हिमस्खलन आने की भी संभावना है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दारचा से पुलिस टीम अपने निजी वाहन से मौके के लिए रवाना हुई और रारिक पहुंचकर उन्होंने पाया कि इस वाहन का आगे जाना संभव नहीं है।

 

 

 

जिस पर उन्होंने ररिक गांव के किसी व्यक्ति की मदद लेने की सोची जिसकी मदद से वे वहां से आगे जा सकें। इस पर छेरिंग जिग्मे नाम के शख्स ने अपना 4*4 कैंपर पुलिस को मुहैया कराया और खुद पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू के लिए आगे बढ़ा। लोकेशन 18 किलोमीटर पर पहुंचने के बाद उक्त पुलिस टीम को पता चला कि मजदूर यहां से 2 किलोमीटर आगे फंसे हुए हैं और वाहन का वहां पहुंचना संभव नहीं है।

ऐसे में पुलिस टीम ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए वहां से आगे पैदल चलना ही उचित समझा। कड़ी मशक्कत और जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम मजदूरों तक पहुंची तो पाया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सकुशल पालोमो लाया गया। पुलिस टीम को इस बचाव कार्य में करीब 7:30 घंटे लगे और यह बचाव कार्य सुबह 5:30 बजे पूरा किया गया।

 आपात स्थिति में या कोई सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने व देने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर पर सम्पर्क करें।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts