-
दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार दल ने दिया देश के मतदाताओं को मतदान का संदेश –
लाहुल स्पीति, खबर आई काजा
दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति में शनिवार को पहुंच गई है। ताबो के सेरकोंग स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्कूल में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया।
शिमला के रिज मैदा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकलिंग एक्सपीडिशन के साइकिल सवार शिमला से 436 किलोमीटर की दूरी तय कर स्पीति के काजा दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति में शनिवार को पहुंच गई है। ताबो के सेरकोंग स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्कूल में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया।
शिमला के रिज मैदा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकलिंग एक्सपीडिशन के साइकिल सवार शिमला से 436 किलोमीटर की दूरी तय कर स्पीति के काजा में पहुंचे है लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन आयोजित की गई है।यह साइकिल सवार 20 मई को टशीगंग (15256 फीट) पहुंचेंगे। स्टेट इलेक्शन आइकन जसप्रीत पाल उनके साथी क्षितिज शिमला से टाशीगंग जाएंगे।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साइक्लिस्ट जसप्रीत पाल ने कहा इस एक्सपेडिशन के माध्यम से देश के मतदातों को संदेश दिया जा रहा है कि मतदान का कितना महत्व है। 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान होना है जिस तरह विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में 100 प्रतिशत मतदान होता है उसी तरह हर मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए। हमें अपने आस पास के सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाना चाहिए। यह लोकतंत्र का महा पर्व हो रहा है।
इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी अजीत डोगरा सहित सेरकॉन्ग स्कूल का स्टाफ और अन्य लोग मौजूद रहें।