मुख्य समाचार

सीएंडवी अध्यापक संघ ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, 21 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा

सीएंडवी अध्यापक संघ ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, 21 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा
  • सीएंडवी अध्यापक संघ ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, 21 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा

मंडी, खबर आई पधर

जिला मंडी सीएंडवी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने कहा की शिक्षा निदेशालय में सीएंडवी प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा नंद शास्त्री की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के साथ राज्य स्तरीय बैठक शिक्षा निदेशालय में संपन्न हुई। जिसमें संघ द्वारा 21 सूत्रीय मांग पत्र पर शिक्षा निदेशक से विशेष रुप से विचार विमर्श हुआ। शिक्षा निदेशक ने कहा है माध्यमिक स्कूलों में कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों के पद स्वीकृत है। माध्यमिक स्कूलों से कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों को नहीं हटाया जाएगा। शिक्षा निदेशक ने कहा है इस तरह की लिखित आदेश उप शिक्षा निदेशक को नहीं दिए गए हैं। कला एवं शिल्प अध्यापकों के स्थानांतरण आदेश माध्यमिक स्कूलों में पहले की तरह होते रहेंगे जिन स्कूलों में इन विषय के पोस्ट क्रिएट होनी चाहिए।

इस बैठक में लगभग सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और मांग पत्र पर चर्चा की गई। वही प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने संघ के 21 सूत्रीय मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्व सुनने के उपरांत आश्वासन दिया कि मेरे अधिकार क्षेत्र की मांगों का निपटारा जल्दी ही किया जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts