सी एंड वी अध्यापक संघ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से अपनी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मिला
खबर आई संवाददाता पधर
मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर, सचिन नंदलाल चौधरी और वित्त सचिव संदीप सकलानी की अध्यक्षता में मंडी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर जी से मिले l
प्रतिनिधिमंडल ने मान्यवर शिक्षा मंत्री जी से अपना महत्वपूर्ण मांग पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा जिसमे कला एवं शिल्प (ड्राइंग) विषय को छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा जाए तथा वोकेशनल विषय के साथ वैकल्पिक विषय ना बनाया जाए।
माध्यमिक स्कूलों में कला एवं शिल्प (ड्राइंग) अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों के स्वीकृत पदों को अति शीघ्र भरा जाए तथा शिक्षा विभाग द्वारा जारी 28 दिसंबर 2018 की अधिसूचना को रद्द किया जाए। सी एंड वी अध्यापकों को 20 वर्ष के सेवाकाल के पश्चात मिलने वाली 2 विशेष वेतन वृद्धियो की अवधि समय अवधि 20 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए।
मंडी जिला 5 लेफ्ट और पीटीए अध्यापकों को रेगुलर करने के लिए शिक्षा मंत्री जी से निवेदन किया है कि इन पीटीए अध्यापकों को रेगुलर किया जाए यह अध्यापक पिछले 15 वर्षों से अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं और पीटीए ग्रांट इन ऐड लगातार पिछले 15 वर्षों से ग्रांट इन ऐड ले रहे हैं जिला मंडी जिले में सिर्फ 5 पीटीए अध्यापक ही रेगुलर होने को शेष बचे हैं। सी एंड वी अध्यापक संघ ने टीजीटी पदनाम के बारे में भी शिक्षा मंत्री जी से बात की इसमें कला एवं शिल्प अध्यापक, शारीरिक अध्यापक उर्दू अध्यापक और पंजाबी अध्यापक जिन्होंने b.ed और टेट क्वालिफाइड है इनको भी टीजीटी पदनाम दिया जाएl
जिला मंडी सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर, सचिव नंदलाल चौधरी वित्त सचिव संदीप सकलानी, हेमराज ठाकुर, पूर्ण चौधरी है शिक्षा मंत्री जी ने सी एंड वी अध्यापक संघ को आश्वासन दिया है की जल्द ही इन महत्वपूर्ण मांगों के बारे में फैसला लिया जाएगा